पटना(PATNA): 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई केंद्रीय टीम का ऐलान किया है. बीजेपी की नई टीम में कई बड़े चेहरों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. नई टीम में 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, 8 राष्ट्रीय महामंत्री बनाए गए हैं. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि बिहार से ऋतुराज सिन्हा को राष्ट्रीय सचिव घोषित किया गया. इसके अलावा बिहार से किसी अन्य नेता को इस लिस्ट में जगह नहीं दी गई है. वहीं हरीश द्विवेदी, सुनील देवधर और विनोद सोनकर को सचिव पद से हटा दिया गया है. जबकि राधामोहन को भी इस बार जगह नहीं दी गई है.
नड्डा की नई टीम में 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और आठ राष्ट्रीय महामंत्री
दरअसल, नड्डा की नई टीम में 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और आठ राष्ट्रीय महामंत्री बनाए गए हैं. इसके साथ ही, 13 राष्ट्रीय सचिव भी बनाए गए हैं. जिसमें डॉ. रमन सिंह, वसुंधरा राजे, रघुबर दास, बैजयंत जय पांडा, सरोज पाण्डेय, रेखा वर्मा, डी.के. अरुणा, एम. चौबा एओ, अब्दुल्ला कुट्टी, लक्ष्मीकांत बाजपेई, लता उसेंडी और तारिक मंसूर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.
4+