टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-राज्य में बेशक मानसून एक्टिव है लेकिन इस दौरान सामान्य से करीब 48 फीसदी कम बारिश हुई है . इससे आम आवाम से लेकर किसान के चेहरे पर चिंता की लकीरे साफ देखी जा रही थी . खासकर किसान अपने खेतों लगे बिचड़े के सूखने से परेशान थे . उन्हें दोबारा बिचड़े के लिए जेबें ढीली करनी पड़ सकती थी. शनिवार की रात तेज बारिश ने किसानों की समस्या को काफी हद तक कम करने की कोशिश की है.
रांची में देर रात हुई तेज वर्षा
देर रात राजधानी रांची समेत आसपास के जिलों में तेज बारिश से आम लोगों को गर्मी से राहत मिली. शहर के अधिकांश इलाकों में लबालब पानी भर गया था. कही-कही सड़कों पर जलजमाव के हालात पैदा हो गये थे. नालों से कचरे का गंदा पानी भी सड़क पर आ गया था . मौसम विज्ञान केन्द्र रांची ने 2 अगस्त तक राज्य के आमूमन सभी हिस्सों में अच्छी बारिश के संकेत दिए हैं.
राज्य में औसत से कम बारिश
पूरे राज्य की बात करें तो अभी तक सामान्य से कम बारिश हुई है. 48 फीसदी पानी कम बरसा है. आमूमन हर जगह कम ही बारिश देखने को मिली है . मौसम विज्ञान केन्द्र रांची की माने तो राज्य के लगभग सभी स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के मध्यम दर्जे की बारिश 2 अगस्त होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान में भी किसी ब़ड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
4+