Araria:-अररिया में भीम संवाद कार्यक्रम पहुंचे बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भाजपा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ हिंदू मुसलमान की बात करती है. लेकिन बीजेपी वाले बताए कि आखिर कितने मुसलमान अफगानिस्तान से आए थे. उनका कहना था कि देश की 80% से अधिक मुसलमान पहले हिंदू थे. लेकिन बाद में किसी न किसी वजह से वो मुसलमान बन गए.
गिरिराज सिंह पर निशाना
अशोक चौधरी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर भी जम कर निशाना साधा . उनका कहना था कि उन्हें काम से कोई मतलब नहीं है . उन्हें सिर्फ हिंदू मुसलमान,पाकिस्तान यही करना आता है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि, जब गिरिराज सिंह पशुपालन मंत्री है, तो बताए की उनके मंत्री बनने के बाद दुग्ध उत्पादन में कितनी बढ़ोतरी हुई है . अशोक चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार की भी तारीफ की और कहा कि हमारे नेता इंसाफ के साथ विकास में विश्वास रखते है. पिछले सत्रह सालों में समान रुप से उन्होंने विकास किया.
क्या बोले थे गिरिराज सिंह ?
गौरतलब है कि बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगुसराय,औरंगाबाद और छपरा में दुर्गापूजा की मूर्ति विसर्जन जुलूस पर हुई पत्थरबाजी पर चिंता जताई थी. इसके लिए उन्होंने नीतीश सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगया था. जिसमे एक पक्ष को प्रताड़ित करने की बात कही थी. गिरिराज ने भारत पाकिस्तान बंटवारें पर अपनी बात रखी थी. उनका कहना था कि हमारे पूर्वजों ने गलती की जिसका खामियाजा सब भुगत रहें है. अगर सारे मुसलमान उसी वक्त पाकिस्तान चले गये होते तो देश की ये दुर्दशा देखने को नहीं मिलती.
4+