टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : BPSC की 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है . इस परीक्षा में पहले स्थान पर लड़के और दूसरे स्थल पर लड़की ने बाजी मारी है. पहले स्थान पर अमन आनंद और दूसरे स्थान पर निकिता कुमारी का नाम आया है. इसमें कुल 802 रिक्तियों के लिए 799 उम्मीदवार सफल रहे. वहीं टॉप 5 में 4 केवल लड़किया ही है. लड़कियों ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है.
बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस में टॉप 5 में 4 लड़किया
1.अमन आनंद
2.निकिता कुमारी
3.अंकिता चौधरी
4. अपेक्षा मोदी
5. सोनल सिंह
बिहार पुलिस सर्विस ( डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस )
4+