पटना(PATNA):पटना में कुछ दिनों पहले शास्त्री नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेल नगर आसरा होम में फूड प्वाइजनिंग की वजह से तीन बच्चियों की मौत हो गई थी. ये मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है. सरकार में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (चिराग) गुटके कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ पटना में प्रदर्शन कर समाज कल्याण की पूर्व संयुक्त सचिव और बीएमएसआईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक सीमा कुमारी को पद से हटाने की मांग की है.
आसरा गृह में 13 बच्चियों की मौत के मामले ने पकड़ा तूल
आपको बताये कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की महिला कार्यकर्ताओं ने मुख्य महाप्रबंधक के खिलाफ जमकर प्रदर्शन नारेबाजी की, और सरकार से तत्काल उन्हें हटाने की मांग की.आपको बताये कि पटना आसरा गृह में कुछ दिन पहले फूड प्वाइजनिंग की वजह से 13 बच्ची बीमार हुई थी जिन में तीन बच्चे की मौत हो गई थी.नौ बच्चियों को पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां उनकी जान बची.
पढ़ें क्या है मांग
आपको बताये कि डॉक्टर और जिला प्रशासन ने माना था कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से इस तरह की घटना घटी है. पटना के जिला अधिकारी ने भी आश्वासन दिया था कि जांच के बाद जो भी दोषी होंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी. जांच रिपोर्ट आने में हुई देरी के बाद चिराग पासवान की पार्टी के महिला कार्यकर्ताओं ने पटना की सड़कों पर प्रदर्शन किया है.
4+