कैमुर(KAIMUR):कैमूर जिले के भभुआ पुलिस ने नोट डबिंलग के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, उनके पास से केमिकल और नोट के साइज का रद्दी कागज का टुकड़ा जब्त हुआ है.वहीं पुलिस ने दो बाइक भी जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक कैमूर जिले के मोहनिया का तो दूसरा रोहतास जिले के करहगर का रहने वाला बताया जा रहा है.
पढ़ें मामले में पुलिस ने क्या जानकारी दी
भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया भभुआ शहर में लगातार जानकारी मिल रही थी कि कुछ गिरोह द्वारा नकली नोट छाप कर मार्केट में सप्लाई किया जा रहा है.सूचना के आलोक में टीम का गठन कर जाल बिछाया गया. गिरोह को पकड़ने के लिए दो लोग नकली नोट छापने का डेमो देने के लिए आए हुए थे, उनको रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से केमिकल ,ओरिजिनल नोट और डुप्लीकेट नोट जैसा कागज बरामद हुआ है.
पूछताछ में हुआ हैरान करनेवाला खुलासा
पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह लोग नोट छापने का नहीं बल्कि ठगी का काम करते हैं.नोट छापने का डेमो दिया जाता है, जिसमे अपने पास एक ओरिजिनल नोट काला करके रखा हुआ रहता है और दूसरी तरफ सादा कागज पर ब्लैक पेंट जैसा केमिकल लगा देता है और ओरिजिनल नोट से ही थिनर लेकर कलर छुड़ाकर दिखा देता है कि सादा कागज वाला नोट ओरिजिनल छपाई हो गया. इसमे शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. भभुआ और सासाराम के क्षेत्र में यह लोग एक्टिव थे.
4+