बिहटा(BIHTA): बिहटा प्रखण्ड के यमुनापुर पंचायत के ग्राम पंचायत कृषि भवन में ग्राम कचहरी में दो पक्षों के सुनवाई के दौरान कुछ ऐसा हुआ. पंचायत के सरपंच विजेश कुमार पर एक पक्ष के लोगों द्वारा हथियार और चाकू दिखा कर जान से मारने की धमकी दी गई. इसको लेकर बिहटा थाना में मामला भी दर्ज कराया गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना को लेकर सरपंच विजेश कुमार ने स्थानीय थाना में पांच लोगों को नामजद करते हुए आवेदन दिया है.
पूरा मामला
सरपंच विजेश कुमार ने बताया कि राजगीर महतो और योगिंदर कुमार महतो के बीच जनसुनवाई का तारीख तय किया गया था. जिसका फैसला होना था. जनसुनवाई के दौरान दोनों पक्ष के लोग के अलावा अन्य कई ग्रामीण भी मौजूद थे.जन सुनवाई के दौरान योगेंद्र कुमार महतो और पुत्र चंदन कुमार, कुंदन कुमार दीपक कुमार तथा उनके साथ राकेश कुमार महेश महतो चाकू लिए हुए एक साथ कचहरी में आए और कहने लगे कि मेरे पक्ष में फैसला लिखा जाए नहीं तो जान से मार देंगे. साथ ही योगेंद्र कुमार महतो का पुत्र चंदन कुमार ने कनपटी पर बंदूक रखकर जान से मारने की धमकी दी. सरपंच ने कहा फैसला दोनों पक्ष की सुनवाई के बाद ही किया जाएगा. इसी को लेकर सभी लोगों ने मेरे साथ नोकझोंक किया और ग्राम कचहरी में रखे दस्तावेज को फारा और कुछ दस्तावेज को अपने साथ ले गए और जाते हुए फायरिंग कर धमकी देने लगे.
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने क्या कहा
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि यमुनापुर पंचायत भवन में ग्राम कचहरी के सरपंच विजेश कुमार के साथ एक पक्ष के लोगों के द्वारा हाथापाई और हथियार और चाकू दिखा कर जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है. लिखित आवेदनभी दिया गया है. जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
4+