Bihar Politics:अचानक पटना से दिल्ली रवाना हुए सीएम नीतीश कुमार, सियासी अटकलें हुई तेज


पटना(PATNA):बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अचानक पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए. सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली जाने पर सियासी अटकलें का बाजार तेज हो गई है. दरअसल अगले साल बिहार विधानसभा का चुनाव है. एनडीए में सीट फार्मूला को लेकर सियासत तेज है.
सियासी अटकलें हुई तेज
आपको बताये कि एनडीए गठबंधन में अभी पांच दल शामिल है. कहा जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा पिछले दिन दिल्ली दौरे पर थे, उन्होंने यह कहा था कि बिहार विधानसभा का चुनाव में लोकसभा के आधार पर टिकट का बंटवारा नहीं होगा विधानसभा के लिए गठबंधन में अलग से फार्मूला तय की जाएगी. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली के लिए रवाना हुए.
नीतीश कुमार से गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री से भी मुलाकात हो सकती है
आपको बताये कि कल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे थे. पार्टी कार्यकर्ताओं से उनकी बैठक भी हुई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई. ऐसे में कहा जा रहा है कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री से भी मुलाकात हो सकती है.
4+