मधुबनी(MADHUBANI):नेपाल जल अधिग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से मधुबनी म कोसी के जलस्तर में वृद्धि हुई है. जिसकी वजह से मधेपुर प्रखण्ड के कोसी दियारा इलाके के बसीपट्टी, गढ़गांव पंचायत के दर्जन भर गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. दर्जनों लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है,जिससे लोग घर खाली कर ऊंचे स्थानों पर नाव से जा रहे हैं.
प्रशासन द्वारा ऊंचे स्थानों पर स्कूलों में आश्रय स्थल बनाया गया है
प्रशासन द्वारा ऊंचे स्थानों पर स्कूलों में आश्रय स्थल बनाया गया है. वहां लोग अपने परिवार के साथ पहुंच रहे हैं.लोगों की माने तो घर मे पानी चले जाने के कारण सारा सामान बर्बाद हो गया है ,खाने पीने का भी समान नहीं बचा है और पानी लगातार बढ़ रहा है.प्रशासन द्वारा आश्रय स्थल पर सामुदायिक किचेन की व्यवस्था की गई है.
पढें डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने क्या कहा
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कोसी बैराज से 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिससे मधेपुर प्रखण्ड के निचले इलाकों में पानी प्रवेश कर गया है. लोगों को घर खाली कर आश्रय स्थलों पर जाने के लिए अपील किया गया है. प्रशासन के द्वारा 25 नावों और दो मोटरबोट को लगाया गया है.एसडीआरएफ की दो टीम को भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजा गया है.प्रशासन और सिंचाई विभाग के अधिकारी लगातार इलाके में जाकर जायजा ले रहे हैं. कंट्रोल रूम का फोन नंबर और टोल फ्री नंबर जारी किया गया है ताकि परेशानी को लेकर लोग फोन कर सके और उन्हें त्वरित सुविधाएं.
4+