बगहा(BAGHA):बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब के अवैध कारोबारी मान नहीं रहे है, और आये दिन शराब की खेप को एक जिले से दुसरे जिले में पहुंचा और बेच रहे है.जिससे कई लोगों की जान भी जा रही है.इसी क्रम में आज बगहा जिले की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है.जहां नदी थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर लाखों रुपये की शराब के साथ दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है.
छापेमारी में 309.19 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई
नदी थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सुचना मिली कि उत्तर प्रदेश से रतवल - धनहा मुख्य सड़क से अंग्रेजी शराब के साथ एक बड़ी खेप निकलने वाली है. गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाई गई. जहां वाहन जांच के क्रम में पिकअप वैन को रोककर तलाशी ली गई, तो 309.19 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई.
धंधेबाजों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है
वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अंतर्गत तरैया सुजान थाना क्षेत्र के सिसवा गांव के सुरत यादव और मोतिहारी के तुर्कौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा टोली गांव के नेसार आलम के रुप में हुई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में बगहा भेजा गया.
4+