मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR): मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र से फर्जी लाइसेंस पर बंदूक रखने का अनोखा मामला सामने आया हैं, जहाँ NH 28 स्थित मनियारी टॉल प्लाजा पर अवैध हथियार के साथ दो गार्ड को गिरफ्तार किया गया हैं. दोनों गार्ड फर्जी लाइसेंस वाले अवैध राइफल लेकर ड्यूटी कर रहे थे, पुलिस ने जांच के बाद दोनों गार्ड को गिरफ्तार कर लिया हैं, वहीं दोनों के राइफल और 10 कारतूस को भी जब्त किया हैं.
मामले में डीएसपी ने दी ये जानकारी
वही इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी पश्चिमी-2 एसी ज्ञानी (अनिमेष चंद्र ज्ञानी ) ने बताया कि सूचना मिली थी कि मनियारी टॉल. प्लाजा पर दो गार्ड अवैध हथियार के साथ ड्यूटी कर रहे हैं, सूचना के आलोक में मनियारी थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह एवम दलबल के साथ जांच पहुंच कर जांच की वही जांच के क्रम में दोनों के राइफल के लाइसेंस फर्जी मिले.
दोनों गार्ड की पहचान सुनील कुमार और मनन यादव के रूप में हुई हैं
आपको बताये कि दोनों गार्ड की पहचान सुनील कुमार और मनन यादव के रूप में हुई हैं. ये दोनों कैच सिक्योरिटी एजेंसी के तहत जुड़कर मनियारी टॉल प्लाजा पर ड्यूटी कर रहे थे, लेकिन दोनों के हथियार के लाइसेन्स फर्जी थे. डीएसपी ने बताया कि मामले मे एजेंसी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि बिना जांच पड़ताल के गार्ड को ड्यूटी पर कैसे रखा गया.
4+