कैमूर(KAIMUR): बिहार कैमूर जिले में कबाड़ी वाले ने एक साथ तीन बच्चियों का नशीला पदारथ सुंघाकर अपरहण कर लिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.वही तीनों बच्चियां सकुशल बरामद कर ली गयी है.वही एक बच्ची का सदर अस्पताल में इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
पढ़ें मामले पर पुलिस ने क्या कहा
इस मामले पर जानकारी देते हुए भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि भभुआ लिच्छवी भवन के पीछे गली से अचानक तीन बच्चियों को गायब कर दिया गया है,तो तत्काल पुलिस द्वारा शहर में जांच अभियान लगा दिया गया, उसके बाद आस पास लगाया गया सीसीटीवी कैमरा में देखा गया तो पता चला कि ये कबाड़ी वाला है. जो भभुआ का ही रहने वाला है, और घूम घूम कर कबाड़ी बेचता है, उसी ने तीनों बच्चियों को उठाकर ले गया है.
जांच में जुटी पुलिस
वही इसके बाद पुलिस ठेला मालिक की तलाश में उनके घर निकला तो पता चला कि यह खेत के तरफ गया है जिसके बाद पुलिस ने ठेला मालिक सहित दो को हिरासत में ले लिया,इसके साथ ही उसी जगह से दो बच्चियों को भी बरामद कर लिया गया, जिसमें से एक बच्ची को यह दोनों पुलिस के डर से उसके घर लाकर छोड़ दिया था. जिसको घबराहट की हालत इलाज के लिए लाया गया तो पता चला कि इसकी नशीला पदार्थ सुंघाकर ले जाया गया था.
आपको बताएं कि तीनों बच्चियां 10 वर्ष के आस पास की उम्र की है फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.गिरफ्तार दोनो आरोपी में भभुआ वार्ड नंबर 23 निवासी मदन चौहान का पुत्र छोटन चौहान, एवं भभुआ वार्ड नं 21 निवासी ददन चौहान का पुत्र रामबली चौहान शामिल है.
4+