गोपालगंज(GOPALGANJ):बिहार के गोपालगंज नगर थाना पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है.जहां पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग के चार सदस्यों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.वही पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 30 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड उनके सर्टिफिकेट और कई अन्य दस्तावेज भी बरामद किया है. गिरफ्तार किये गए सदस्यों में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सहित कई अन्य लोग शामिल हैं.इन लोगों के द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जी तरीके से शामिल होकर परीक्षा में पास करने का काम किया जाता था.
गिरफ्तार अभ्यर्थियों के पास से 30 से अधिक एडमिट कार्ड बरामद
गोपालगंज सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि नगर थाना पुलिस को शिकायत मिली थी कि कुछ लोग फर्जी तरीके से सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को पास करने का काम कर रहे हैं. मुन्ना कुमार के द्वारा इस मामले को लेकर नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायत के आधार पर नगर थाना पुलिस ने जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुरेंद्र कुमार पासवान सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 30 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड उनके सर्टिफिकेट और कई अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए. नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चार लोगों के मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है। जिससे कई और डिटेल्स मिलने की उम्मीद है.
फर्जी तरीके से अभ्यर्थियों को पास कराया जाता था
सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि इन लोगों के द्वारा फर्जी तरीके से परीक्षा में शामिल होकर अभ्यर्थियों को क्वेश्चन के आंसर उपलब्ध कराए जाते थे.इसकी सूचना जैसे ही नगर थाना पुलिस की टीम को मिली.नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने तत्काल चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए लोगो में जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुरेंद्र कुमार पासवान के अलावा अभिषेक कुमार, डुमरिया, मोहम्मदपुर थाना, रंजीत कुमार, हरदिया थावे थाना और दीपक कुमार, विशुनपुरा, सिधवलिया थाना को गिरफ्तार किया गया है.इन लोगों के द्वारा सॉल्वर गैंग का सदस्य बनकर अभ्यर्थियों को लाभ पहुंच जाता था.नगर थाना पुलिस गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि उनके जब्त मोबाइल से भी डिटेल्स को खंगाल जा रहा है और जांच के बाद इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा.
4+