बेतिया(BETTIAH): बिहार के बेतिया से एक दिल को झकझोरने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक ओर एक छात्रा ने चंपारण का नाम रोशन किया है तो वहीं दूसरी छात्रा ने फेल होने के कारण अपनी जिंदगी ही समाप्त कर ली. मामला इनरवा थाना क्षेत्र के पीड़ाडी गांव का है. जहां मैट्रिक परीक्षा में फेल हो जाने पर शनिवार की शाम छात्रा मुस्कान ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली.
मृत छात्रा की मां प्रजावति देवी ने बताया कि शनिवार को मैट्रिक का रिजल्ट आया था. मुस्कान ने जब अपना रिजल्ट चेक किया तो उसमें वह फेल हो गई थी. रिजल्ट चेक करने के बाद मुस्कान ने घर में पंखे से दुपट्टा का फंदा बनाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इस दौरान मुस्कान की छोटी बहन ने उसे ऐसा करते हुए देख लिया. छोटी बहन के चिल्लाने के बाद घर के सभी परिजनों द्वारा मुस्कान को फंदे से निकालकर उसे उतारा गया और इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
स्थानीय अस्पताल में चिकित्सकों ने मुस्कान की स्थिति नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया. परिजनों द्वारा छात्रा को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान शनिवार शाम मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच में आज पोस्टमार्टम कराया और शव उसके परिजन को सौंप दिया है.
4+