टीएनपी डेस्क(TNP DESK): छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पीएम मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की बोलेरो सड़क हादसे का शिकार हो गई है. कार्यकर्ताओं की बोलेरो एक महिला को रौंदते हुए सोन नदी में जा गिरी है. इस हादसे में महिला व बोलेरो चालक की मौत हो गई है जबकि 8 भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए हैं जिनमें से 5 की हालत गंभीर है.
बताया जा रहा है कि गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से भाजपा कार्यकर्ता बोलेरो से बिलासपुर पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इस बीच कोटमी चौकी क्षेत्र में सामने से एक तेज रफ्तार ट्रेलर आ रही थी. जिससे बचने के लिए बोलेरो चालक ने गाड़ी मोड दी. इतने में बोलेरो अनियंत्रित होकर सोन नदी में गिर गई. इस दौरान नदी पर बने पुल से फूल विसर्जित कर रही एक महिला बोलेरो की चपेट में आ गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, हादसे में बोलेरो चालक की भी मौत मौके पर ही हो गई. जबकि गाड़ी में बैठे 8 भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए. जिनमें से 5 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. प्राथमिकी उपचार के बाद घायलों को बिलासपुर अस्पताल रेफ़र कर दिया गया है.
4+