बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा आज से शुरु, ठंड की वजह से जूता मोजा पहनकर परीक्षा देने की मिली अनुमति

बाढ़(BADH):बिहार में बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से आज 1 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक इंटरमीडिएट परीक्षा की आयोजित की गई है. आज से परीक्षा शुरु हो गई है. वहीं इस बार ठंड को देखते हुए छात्रों को जूता मोजा पहनकर आने की अनुमति दी गई है. बाढ़ जिले में आयोजित होने वाले इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, और सभी परीक्षा केंद्र छात्राओं का है.
परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की गई हैं
वहीं आपको बताये कि कुल परीक्षार्थी की संख्या 6515 है. परीक्षा शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की गई है, और सभी सात परीक्षा केंद्र पर 7 महिला और 7 पुरुष दंडाधिकारी के आलावा पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल को लगाया गया है.
ठंड को देखते हुए परीक्षार्थी जूता पहन कर आ सकते हैं
पहली शिफ्ट में परीक्षा 9 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट और दुसरी शिफ्ट 2 बजे से लेकर शाम के साढ़े पांच बजे तक चलेगी.वहीं परीक्षा के दौरान किसी तरह की कोई लापरवाही ना हो इसके लिए अतिरिक्त 3 गस्ती दंडाधिकारी और 2 जोनल और एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है.दो पालियों में होनेवाली परीक्षा की तैयारी पूरी है.ठंड को देखते हुए परीक्षार्थी जूता पहन कर आ सकते है.
4+