पटना(PATNA): कल 1 फरवरी से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पूरे बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा का शुरुआत होगा. इसमें 13 लाख 4 हजार परीक्षार्थि भाग लेंगे . पटना जिले में कुल 78 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं . परीक्षार्थी के समय से आधा घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य होगा. पहली पाली सुबह 9 बजे और दूसरी पाली दो बजे से होगी . इसकी जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर देते हुए कहा कि लगातार ऐसी सूचना मिलती है कि छात्र समय पर नहीं पहुँचते है इसलिए सभी छात्र समय से पहले पहुँचे .
परीक्षा केंद्र के बाहर धारा 144 लागू
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि सभी केंद्र पर धारा 144 लागू किया गया है. सभी छात्र बेहतर तरीक़े से परीक्षा देने का काम करेंगे .किसी तरह के अनधरीकृत लोग परीक्षा केंद्र के पास नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि हर तरह के निर्देश दिया गया है, सभी ज़िला में चार मॉडल केंद्र बनाया गया है .हर परीक्षा केंद्र की चारदीवारी को उचा किया गया है. आनंद किशोर ने कहा कि इस बार मौसम विभाग ने ठंड का निर्देश दिया है इसको देखते हुए परीक्षार्थियों को जूता मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र पर आने का आदेश दिया गया है. वह प्रतिबंध नहीं रहेगा .लेकिन 15 फरवरी के बाद जब मैट्रिक की परीक्षा होगी उस समय मौसम विभाग का क्या निर्देश रहता है उसके अनुसार काम किया जाएगा. अगर मौसम ठीक रहा तो मैट्रिक की परीक्षा में जूता और मोजा पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है.
4+