पटना(PATNA):शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में लोग शादी में खूब एंजॉय करते है. कोई नाचकर, तो कोई किसी को नजाकर मस्ती करता नजर आता है. लेकिन बिहार में गाने पर नहीं बल्कि बंदूक की नोंक पर कुछ दबंग लोग नाचते और नचाते नजर आते है. बिहार की शादियों में आर्केस्ट्रा बुक किया जाता है. जिसमें सुंदर-सुंदर लड़किया भोजपुरी के अश्लील गानों पर थिरकती है. इससे शादी में आये हुए लोग खूब मजा लूटते हैं. चलिये यहां तक तो फिर भी ठीक था. लेकिन अब इन लड़कियों को गानों पर नहीं बल्कि तमंचे पर नचाया जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना से एक शादी समारोह की तस्वीर सामने आई है. जिसको देखकर किसी का भी खून सूख जायेगा.
आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम के दौरान स्टेज पर दबंग ने लगातार की फायरिंग
दरअसल पटना मे एक शादी समारोह था. जिसमे स्टेज पर आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम चल रहा था. और लोग बैठकर एंजॉय कर रहे थे. लेकिन तभी अचानक एक दबंग आदमी स्टेज पर चढ़कर खुलेआम ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा. हालांकि ये उसका खुशी मनाने का तरीका था. लेकिन इसकी एस हरकत से स्टेज और नीचे बैठे लोगों में सनसनी फैला दिया.
फायरिंग करनेवाला शख्स महिला सरपंच का पति है
इस घटना का लगातार वीडियो वायरल हो रहा है. वो हवाई फायरिंग के साथ डांस कर रही लड़कियों के पैरों के आस-पास लगातार फायरिंग करता रहा. उसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. उसने शराब पी रखी है. वीडियों में साफ देखा जा सकता है. कि इस दबंग की हरकत से लोग कितने घबराये हुए हैं. डांस के दौरान इसने मंच पर ताबड़तोड़ फायरिंग किये जा रहा है.
हर्ष फायरिंग के आरोप में शख्स पर एफआईआर दर्ज
आपको बता दें कि ये पूरा मला पटना के दीघा थाना क्षेत्र की हैँ. इस वायरल तस्वीर ने कई सवाल खड़े होते है. बताया जा रहा है कि काले शर्ट मे फायरिंग करने वाले शख्स का नाम विमल राय है. जो महिला सरपंच का पति हैँ. इस शादी समारोह में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. लेकिन वो मूकदर्शक बने रहे. इस वायरल वीडियो पर पटना के दीघा थाना मे एफआईआर दर्ज किया गया है. मामले पर दीघा थाना प्रभारी राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि हर्ष फायरिंग के आरोप मे शिकायत दर्ज की गई है.
4+