बेगूसराय(BEGUSARAI):बिहार में लगातार आपराधिक घटनायें हो रही है. लेकिन इसके खुलासे भी करने में पुलिस पीछे नहीं है. बेगूसराय पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है. वहीं पुलिस का दावा कर रही है कि तीनों मिलकर एक बड़े अपराध को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन गिरफ्तारी से बड़ी घटना होने से टल गई.
बड़े अपराध की योजना बना रहे 3 आरोपी गिरफ्तार
इस मामले की जानकारी बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी. और बताया कि पुलिस ने सिन्घौल सहायक थाना क्षेत्र के मचहा चौक उलाव के के पास अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों मे से एक अपराधी को तीन लोडेड देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का दावा है कि इन अपराधियों के गिरफ्तारी से अपराध की एक बड़ी घटना होने से टल हो गई.
भारी मात्रा में देशी राइफल और जिन्दा कारतूस बरामद
वहीं पुलिस ने फसल लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक मे लगे एक अपराधी को एक देशी राइफल और जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी योगेंद्र बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. और सभी हथियार के साथ लैस है. सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में सिन्घौल सहायक थाने की पुलिस ने दल-बल के साथ पहुंचकर एक अपराधी को गिरफ्तार किया.तो वहीं पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने दो अन्य अपराधियों की पहचान की गई. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
तीनों का पहले भी रहा है आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अपराधी की पहचान सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के शर्मा टोल उलाव के रहने वाले रोहित कुमार के रूप में हुई है. वहीं दूसरे अपराधी की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कनौसी गांव निवासी राम सागर यादव के रूप में की गई है. और तीसरे की पहचान बरौनी रिफायनरी सहायक थाना क्षेत्र के मूसादपुर के रहने वाले देवराज कुमार के रूप में हुई है. देवराज कुमार पर एक महिला के साथ मोबाइल स्नेचिंग करने का आरोपी है.
4+