बगहा(BAGAHA):ससुर और बहु का रिश्ता बहुत ही पवित्र माना जाता है. जब बहु अपने घर को छोड़कर अपने ससुराल ब्याह कर आती है. तो वो अपने ससुर में पिता की छवि को खोजती है.लेकिन आजकल के कलयुगी दुनिया में इस रिशते को भी शर्मशार कर दिया गया है.बिहार के बगहा से एक ऐसी ही ससुर और बहु के रिश्ते को शर्मशार करनेवाली एक खबर सामने आई है. जिसको देखकर किसी को भी घिन्न आ जायेगा.
बहू ने की अपने ससुर की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या
दरअसल बगहा में एक बहू ने अपने ससुर की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी है. और हत्या करने के बाद बहू ने थाने में आत्मसमर्पण भी कर दिया है. ये पूरी घटना बगहा के मिस्कार टोली की है. जहां सराहना बेगम अपने ससुर की करतूतों से परेशान होकर ससुर सगीर अहमद को चाकू से मारकर मौत के घाट उतार दिया है.
बहू ने ससुर पर दुष्कर्म की कोशिश का लगाया आरोप
आपको बताये कि बहू सराहना बेगम ने अपने ससुर पर गलत संबंध रखने का आरोप लगाया है. और कहा कि उसका ससुर उसके साथ दुष्कर्म करना चाहता था. लगातार आये दिन बहू पर अपनी गंदी नजर रखता था. आज 8 मई को घर में बहु को अकेला देखकर ससुर जबरजस्ती करने लगा. बहू ने विरोध किया. लेकिन ससुर नहीं माना. फिर क्या था बहु ने चाकू निकाला और उसकी गोद हत्या कर दी.
हत्या करने के बाद साहिना बेगम ने आत्मसमर्पण कर दिया है
हत्या करने के बाद साहिना बेगम ने थाना में फोन किया. पुलिस की आने में देरी हुई, तो बहु अपने थाना पहुंची. और आत्मसमर्पण कर दिया. थानेदार को आप बीती सुनाई. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा भेज दिया है. घटना से पूरे रामनगर इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं महिला के पति हकीम मोहम्मद ने बताया कि उसके पिता उसकी पत्नी पर गंदी नजर थी. जिसके बाद उसकी पत्नी ने हत्या कर दी है.
4+