रोहतास(ROHTAS):देश में कोविड के नए वेरिएंट जेएन 1 सामने आने के बाद बिहार में सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दिया था.जिसके बाद भी जिलों की मेडिकल टीम को अलर्ट रहने का आश्वासन दिया गया था. वहीं कोरोना का एक नया मामला रोहतास जिले के नोखा प्रखंड से कोरोना आया है. जहां कोरोना संक्रमित एक 10 वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
कोरोना संक्रमित 10 वर्षीय बच्ची को पहले से से हीं फेफड़े का गंभीर इंफेक्शन था
मामले में बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित 10 वर्षीय बच्ची को पहले से से हीं फेफड़े का गंभीर इंफेक्शन था. जिसका लंबे समय से इलाज भी चल रहा था.मामले की पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर के एन तिवारी ने बताया कि कोविड संक्रमित बच्ची शेरघाटी में आयोजित किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर आई थी, जहां गया, आसनसोल समेत अन्य शहरों के लोग भी कार्यक्रम में शरीक हुए थे. बच्ची का जब स्वास्थ्य बिगड़ने लगा तो परिजनों ने उसे नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान हीं आरटीपीसीआर जांच में वह कोरोना संक्रमित पाई गई.
कोविड के नए वेरिएंट जेएन 1 की पुष्टि के लिए सैंपल पटना भेजा गया है
वहीं कोविड के नए वेरिएंट जेएन 1 की पुष्टि के लिए सैंपल पटना भेजा गया है. जिसकी जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है, सीएस ने बताया कि बच्ची को पूर्व से ही फेफड़े का गंभीर इंफेक्शन था और संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसके परिजनों और गांव के आसपास के लोगों का भी कोविड जांच कराया गया है.
4+