पटना(PATNA): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक राजभवन पहुंचे वहां उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की लगभग आधे घंटे तक दोनों के बीच महत्वपूर्ण बातचीत हुई. भाजपा विरोधी राजनीतिक दलों को एक साथ प्लेटफार्म पर लाने का पुरजोर प्रयास कर रहे नीतीश कुमार के राजभवन पहुंचने पर अलग-अलग चर्चा हो रही है. वैसे कहा जा रहा है कि बिहार की राजनीति में आने वाले समय में कुछ नया हो सकता है. एक मामला तो मंत्रिमंडल के विस्तार का भी है.
क्या हो रही है चर्चा, इसे जरूर पढ़िए
बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार को महत्वपूर्ण विषय को लेकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मिले हैं. उन्होंने राजभवन में बन रहे राजेंद्र मंडपम को भी देखा. संभवत मंत्रिमंडल विस्तार कार्य स्थान हो सकता है. नीतीश कुमार बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र के विषय में भी चर्चा किए हैं. इस सत्र कुछ विधायक भी आ सकते हैं. 10 जुलाई से बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू हो रहा है.
राजभवन आने से राजनीतिक चर्चा शुरू
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्षर लोगों को चौंकाने वाला काम भी करते हैं.कुछ राजनीतिक लोग कहते हैं कि नीतीश कुमार आगे की राह को साध कर चलने वाले राजनेता हैं. हम आपको बता दें कि फिलहाल उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विदेश दौरा पर हैं. पिछले 23 जून को पटना में मोदी विरोधी राजनीतिक दलों के नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में 15 राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए. इस बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए थे. राजनीतिक समझ रखने वाले बताते हैं कि आने वाले समय में प्यार में कुछ नया और बड़ा हो सकता है.
4+