बिहार उपचुनाव: दोनों सीटों पर वोटिंग हुई खत्म, उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद
![बिहार उपचुनाव: दोनों सीटों पर वोटिंग हुई खत्म, उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/19401/images.jpeg)
पटना(PATNA): बिहार में दो सीटों पर जारी उपचुनाव के लिए मतदान समाप्त हो चुका है. मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. एक दो छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो मतदान शांतिपूर्ण रहा. गोपालगंज में 51.48% वोटिंग हुई तो वहीं मोकामा में 53.45% वोटिंग हुई. वोटिंग खत्म होने के साथ ही सभी उम्मीदवारों की किस्मत अब evm में कैद हो गई है. अब मतगणना के दिन सभी का फैसला होगा.
राजद प्रत्याशी ने 11 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया प्राथमिकी
वहीं उपचुनाव को लेकर गोपालगंज से आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता ने 1 लोगों के खिलाफ FIR किया है. उन्होंने ये प्राथमिकी अफवाह फैलाने के लिए किया है. नामजद लोगों पर उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके नामांकन रद्द होने की झूठी अफवाह इन लोगों के द्वारा फैलाई जा रही थी. इसमें भाजपा, AIMIM और बसपा कार्यकर्ताओं को नामजद किया है. FIR में सन्नी सिंह विकास, ईं. अर्जुन सिंह, अरमान खान, विशाल सिंह, प्रेम रवि, रोशन कुमार, क्षत्रिय टाइगर यादव, गुड्डू कुमार, अनस सलाम, राजन, अभय यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. एसपी आनंद कुमार ने इन लोगों को हिरासत में लिया है.
एक मतदान कर्मी की मौत
चुनाव आयोग की ओर से मीडिया को बताया गया कि मोकामा में मतदान केंद्र 46 पर तैनात कर्मी की तबियत बिगड़ी थी. कर्मी का नाम संजय कुमार था. जिसकी रास्ते में मौत हो गई. वहीं बताया गया कि उपचुनाव के दौरान कुल 15 शिकायत मिली है. गोपालगंज से 1 शिकायत मिली जबकि मोकामा से कुल 14 शिकायते मिली. सभी शिकायतों की जांच की गई. मतदान में कहीं भी कोई समस्या नहीं आई.
4+