सीतामढ़ी(SITAMADHI): बिहार के सीतामढ़ी जिले के परिहार में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां शराब विनष्टीकरण को लेकर हुई बहस के बाद परिहार की महिला सीओ मोनी कुमारी और थानाध्यक्ष राजकुमार गौतम के बीच विवाद उत्पन्न हो गया.मामला इतना तूल पकड़ा कि थानाध्यक्ष ने महिला सीओ को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद महिला सीओ ने भी गुस्से में आकर चप्पल उठाकर थानाध्यक्ष की पिटाई कर दी.
घटना के बाद परिहार थाना और अंचल कार्यालय का माहौल तनावपूर्ण हो गया है
यह घटना जनता दरबार के दौरान हुई,जब स्थानीय लोग शराब विनष्टीकरण के मुद्दे पर अधिकारियों से सवाल पूछ रहे थे.घटना के बाद परिहार थाना और अंचल कार्यालय का माहौल तनावपूर्ण हो गया है.सूचना मिलने के बाद डीएम रिची पांडेय और एसपी मनोज कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे, और घटनास्थल पर उच्च अधिकारियों का जमावड़ा लग गया.
प्रशासनिक अधिकारियों ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया है
सभी सीओ परिहार अंचल कार्यालय में इकट्ठा हुए और आगे की रणनीति पर विचार कर रहे हैं.घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया, और स्थिति को शांत करने के लिए जरूरी कदम उठाने की बात कही है.
4+