बेतिया(BETTIAH): फ़िल्म शोले में धर्मेंद्र ने बसंती के लिए टंकी पर चढ़कर गांव वालों को इकठ्ठा कर लिया था.एक ऐसा ही नजारा बिहार के बेतिया जिले में देखने को मिला है. जहां पत्नी के लिए पति रात के अंधेरे में टावर पर चढ़ गया और खूब बवाल किया. घटना नौतन थाना अंतर्गत खड्डा कुंजलहि वार्ड नंबर दस की है.
टावर पर चढ़ा पत्नी के मायके जाने से नाराज शराबी पति
आपको बताये कि गांव के रहनेवाले छबिलाल चौधरी की पत्नी मायके चली गई है, जिससे नाराज पति रात के अँधेरे में टावर के 140 फिट ऊंचाई पर जाकर बैठ गया फिर जोर जोर से चिल्लाने लगा. जब तक मेरी पत्नी गुड़िया नहीं आएगी तबतक मैं नहीं उतरूँगा. इस पर से कूद जाऊंगा.
पढ़ें फिर पुलिस ने क्या किया
वहीं लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पहुंची पुलिस ने उसे बहुत समझाया फिर रात में ही उसकी पत्नी को बुलाने के लिए परिजनों को भेजा गया. काफी समझाने के बाद छबिलाल चौधरी को पुलिस नीचे उतार पाई है. नीचे उतरने के बाद पता चला की छबिलाल नशे में भी धुत है. प्रभारी थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार ने बताया है कि उसकी पत्नी से पूछताछ की गई है युवक का मेडिकल जांच कराया गया है पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
4+