बड़ी खबर : मोतिहारी में CSP संचालक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी


मोतिहारी (MOTHIHARI) : चुनाव के मद्देनजर अलर्ट मोड पर चल रही पुलिस व्यवस्था के बीच मोतिहारी जिले में अपराधियों ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी का एहसास करवा दिया है. घोड़ासहन थाना क्षेत्र के गुरमिया पकड़िया टोला सरेह में बेखौफ अपराधियों ने एक CSP (कस्टमर सर्विस प्वाइंट) संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी के रूप में की गई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना इतनी अचानक हुई कि लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही अपराधी फरार हो चुके थे. गोली लगते ही CSP संचालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
हत्या के पीछे की वजह पर उठे सवाल
पुलिस इस सनसनीखेज वारदात की जांच में जुट गई है और दो संभावित एंगल पर जांच की जा रही है— आपसी रंजिश और प्रेम प्रसंग. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, हत्या किसी पुराने विवाद या व्यक्तिगत दुश्मनी का नतीजा हो सकती है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि प्रेम प्रसंग भी इस हत्या की एक वजह हो सकती है.
हालांकि, शुरुआती जांच में लूटपाट की किसी घटना की पुष्टि नहीं हो सकी है, जिससे यह संदेह और भी गहराता जा रहा है कि यह हत्या पूरी तरह से साजिश के तहत की गई.
घटना की सूचना मिलते ही घोड़ासहन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इस हत्या के बाद क्षेत्र में भय का माहौल है, वहीं लोग सवाल उठा रहे हैं कि चुनावी अलर्ट के बावजूद अपराधी इस तरह से बेखौफ होकर वारदात को अंजाम कैसे दे पा रहे हैं.
स्थानीय लोगों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है और मोबाइल कॉल डिटेल्स समेत अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
4+