BIG BREAKING:बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ी बैठक, पढे किस बात पर बनी सहमति


पटना(PATNA):बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ी बैठक हुई है.डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की आवास पर हुई इस बैठक मे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, विजय कुमार चौधरी, उमेश कुशवाहा, बीजेपी की ओर से सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल और धर्मेंद्र प्रधान मौजूद थे.
सीट शेयरिंग पर चर्चा
बैठक में सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई और जल्द ही इसका ऐलान होने की संभावना है.एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर पहले से ही चर्चा चल रही थी. जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने 15-20 सीटों की मांग की थी, लेकिन एनडीए ने 7-10 सीटें देने की बात कही थी.
सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है
हालांकि, अब बीच का रास्ता निकाल लिया गया है और सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई है.एनडीए के नेता लगातार कह रहे हैं कि गठबंधन में कोई नाराजगी नहीं है और सब कुछ ठीक है लेकिन सीट शेयरिंग को लेकर अभी भी कुछ मतभेद है, जिन्हें जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.एनडीए की कोशिश है कि सभी सहयोगी दलों के बीच सहमति बनाकर सीट बंटवारे की घोषणा जल्द से जल्द कर दी जाए.
4+