BIG BREAKING: बिहार में एक साथ दो अपराधी का पुलिस ने किया एनकाउंटर

हाजीपुर (Hazipur)बिहार में अपराधियों को बकसने के मूड में अब बिहार पुलिस नहीं है बिहार में भी अब यूपी मॉडल पर पुलिस ने काम करना शुरू कर दिया है.पुलिस के हर गोली पर अपराधियों का नाम लिखा हुआ है.बिहार के वैशाली जिला के बिदुपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर हेमती चंवर के पास वैशाली पुलिस एवं बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में पुलिस ने दो कुख्यात बदमाश को गोली मारकर घायल कर दिया है.जिसके गिरफ्तार कर लिया.घायल दोनों बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.जहां दोनों का पुलिस अभिरक्षा में इलाज करवा जा रहा है.गिरफ्तार बदमाश नगर थाना क्षेत्र के चिकनौटा गांव निवासी सुनील राय का पुत्र विशाल कुमार उर्फ फुदेना है जिसपर वैशाली जिला में 9 केस पहले से दर्ज है.
बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोपाल चकनई गांव निवासी ज्वाला राय का 20 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार है जिस पर 35 केस दर्ज है राजस्थान में हुई सोना लुट हत्या डकैती सहित कई मामलों दर्ज है.
बताया गया कि शनिवार की देर शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात बदमाश सुनील तथा सुशील अपने 2 साथी के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बिदुपुर थाना क्षेत्र में घूम रहा है.सूचना मिलते DIO की टीम एवं बुदुपुर थाना क्षेत्र में अपना जाल बिछा दिया.इसी दौरान DIO ने बिदुपुर के दिलावरपुर हेमती चंवर के पास बदमाशों को घेर लिया.
बताया गया कि पुलिस से घिरते देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया.पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को पैर में गोली मार कर घायल कर दिया.बताया गया कि गोली लगने के बाद भी दोनों बदमाश कुछ दूर तक भागने का प्रयास किया.लेकिन गोली लगने के कारण गिर गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार अपराधी के पास से देसी पिस्टल, देसी कट्टा मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद किया है.
4+