Big Breaking:मोतिहारी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक बाइक की टक्कर में 5 लोगों की दर्दनक मौत


मोतिहारी(MOTIHARI):मोतिहारी से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ मोतिहारी गोपालगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटवा थाना के दीपउ मोड़ पर ट्रक की चपेट बाइक सवार के आने से 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई है.स्थानीय लोगों ने एन एच को जाम किया है.सड़क पार करने के दौरान हादसा हुआ है.
पढे कब की है घटना
मृतक के परिजनों के साथ स्थानीय विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह प्रशासन से पहल कर न्याय दिलाने का भरोसा पीड़ित परिजनों को देते हुए मौके पर मौजूद है.घटना रविवार के दोपहर 12:30 बजे की है.
ट्रक बाइक की टक्कर में 5 लोगों की दर्दनक मौत
बताया जा रहा है कि नेशनल हाइवे कोटवा दिपउ मोड पर ट्रक वाले ने 9 लोगों को टक्कर मारा जिसमे 5 लोगो की मौत हो गई है. वही इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए है.सभी घायल का स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.
4+