Big Breaking : एशिया हॉस्पिटल की मालकिन सुरभि राज हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पति और प्रेमिका सहित पांच गिरफ्तार

पटना(PATNA):बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है.जहां बाईपास में एशिया हॉस्पिटल की संचालिका सुरभि राज की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.जहां पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.जिसमे सुरभि राज के पति और उनके पति की प्रेमिका, देवर के साथ-साथ अस्पताल के तीन कर्मचारी भी शामिल है.
पुलिस ने पति और उसकी प्रेमिका साथ अन्य तीन को किया गिरफ्तार
पुलिस ने गिरफ्तारी को लेकर अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.कई इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और कई इनपुट के आधार पर यह गिरफ्तारी की गई है इन सभी से पूछताछ के बाद इनको न्यायालय में फॉरवर्ड किया जा रहा है.पुलिस का अनुसंधान अभी भी चल रहा है लेकिन अभी तक पुलिस ने यह खुलासा नहीं किया है कि गोली किसने मारी और इसकी मूल वजह क्या है.
पढ़ें कैसे हुई थी हत्या
आपको बताये कि ये पूरा मामला पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनकी मोड़ के समीप एशिया हॉस्पिटल का है. जहां एशिया हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. सुरभि राज के चैंबर में घुसकर अपराधियों ने संचालिका पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थी. संचालिका पर अपराधियों ने 6-7 गोलियां चलाई थी. वहीं, अस्पताल में गोली चलने की किसी को भनक तक नहीं लगी थी. अपराधियों ने साईलेंसर लगी पिस्टल से फायरिंग की थी. वहीं हत्या के बाद सुरभि राज के पिता ने अस्पताल के कर्मचारियों पर हत्या की आशंका जताई थी, और पुलिस से जांच की मांग की थी इसी मामले में आज पटना पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए लोगों को चौंका दिया है.
4+