भागलपुर(BHAGALPUR): तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय पहुंचे छात्राओं को स्नातक का मार्क्स शीट नही मिलने पर आज जमकर हंगामा हुआ.छात्राओं ने द्वार पर बैठकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.दरअसल मुख्यमंत्री कन्या उत्थान का लाभ लेने से सैकड़ो छात्राएं वंचित न हो जाये इसको लेकर छात्राओ ने तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी में देर शाम में दर्जनो विश्वविद्यालय के कर्मियों के निकासी द्वारा पर बैठ कर जमकर नारेबाजी की. भागलपुर ,नवगछिया,बांका जिले के रजौन,देवघर समेत कई कॉलेज की छात्रा पहुंची. छात्राओं में विश्वविद्यालय प्रशासन के इस रवैए से काफी नाराजगी थीं.वहीं इस मामले पर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू विजेंद्र कुमार ने कहा कि सभी छात्राओं को मार्कशीट उपलब्ध कराया जा रहा है.डिग्री बन रही है और बांटा भी जा रहा है,कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने को लेकर यह भीड़ लगी हुई है.इसका निष्पादन किया जा रहा है.
4+