पटना (PATNA) : दुर्गा पूजा के खत्म होने के बाद से ही प्यार को लेकर मारामारी शुरू को गई. पहले तो टमाटर के दाम ने रुलाया ही अब प्याज लोगों को रुला रहा है. प्याज के बढ़ते कीमत ने लोगों का जायका खराब कर दिया है. हालात ऐसी कि जो प्याज 25 से 30 रुपए के भाव में मिल जाता था, अब उसकी कीमत 80 से 90 रुपए किलो तक हो गया है. होटल-रेस्टोरेंट में भी प्याज के कम इस्तेमाल देखा जा रहा है, किचन में भी गृहिणियां सोच-समझकर ही सब्जी में प्याज डाल रही है. प्याज का इस्तेमाल मानो किसी घी मक्खन के तरह किया जा रहा है.
यहां मिल रहा सस्ता प्याज
झारखंड बिहार में इसका असर काफी देखा रहा है. मगर ऐसे में कोई अगर सस्ता प्याज दे तो लोग उधर टूट पड़ेंगे. कुछ ऐसा ही पटना के विस्कोमान भवन में देखने को मिला है. जहां 70 रुपये से ऊपर बिकने वाला प्याज 25 रुपये किलो में बिक रहा है. जिसे सुन वहां लोगों की लंबी कतार लग गई है. लाइन लगाकर लोग प्याज खरीद रहे है.
भारत सरकार को दिया धन्यवाद
विस्कोमान भवन के चेयरमैन ने कहा कि भारत सरकार के भारत सरकार के उपभोक्ता मंत्रालय और खासकर नेफेड को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने विस्कोमान भवन को सस्ते दर में प्याज देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पटना बिस्कोमान के अलावा पटना के कई इलाकों में ट्राली से घूम घूम कर लोगों को प्याज देने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा पूरे बिहार में 180 सेंटर है जहां 25 रुपये किलो प्याज देने की शुरुआत आज से की गई है.
यहाँ पहले टमाटर भी बिक चुका है सस्ता
जब टमाटर के दाम आसमान छू रहे थे तभी विस्कोमान भवन में लोगों को इसे सस्ते दर पर दिया गया था. जब टमाटर की कीमत 150 रुपए प्रति किलो हो गई थी उस वक्त हमने 40 रुपये टमाटर लोगों को दिया था .इसके साथ ही चना दाल जो कि 60 रुपये किलो दिया जा रहा है. ये भवन गरीबों के मसीहे के रूप में काम कर रहा है.
4+