भागलपुर(BHAGALPUR): एक तरफ बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में लगे हैं. बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए आए दिन तरह तरह के फरमान जारी करते हैं. लेकिन वहीं दूसरी तरफ भागलपुर के बीईओ उनके आदेशों का धज्जियां उड़ाते दिखे.
दरअसल भागलपुर में शिक्षा विकास पदाधिकारी शिक्षकों के साथ मटन पार्टी करते पकड़े गए. जब ग्रामीणों ने उन्हें मटन पार्टी करते देखा तो वे काफी भड़क गए. इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. मामला सन्हौला प्रखंड स्थित तेलवारा स्कूल का है.वहीं इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में प्रतिदिन पदाधिकारी के मिली भगत से मटन पार्टी चलता है. बच्चों को मीनू के अनुसार खाना नहीं मिल रहा है. वहीं शिक्षक मटन पार्टी कर रहे हैं. दूसरी ओर विद्यालय में कार्यरत महिला शिक्षक से अभद्र व्यवहार एवं मारपीट हो रही है.
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने क्या कहा
वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आदेश्वर पांडे ने कहा कि मैं स्कूल जांच के लिए आया था. पूर्व से परिचित शिक्षक ने मुझे खाने के लिए बोला और हम मटन चावल खाने लगे. किसी ने इसका वीडियो बना लिया. इसमें मेरी क्या गलती है. विद्यालय में मटन की पार्टी होना उचित होने के सवाल पर उन्होंने बोला कि विद्यालय के मध्यान भोजन की राशि से पार्टी नहीं होनी होती है. शिक्षक अपने मन से पार्टी कर रहे थे. थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि शिक्षा की मौखिक बात एवं विद्यालय की बिगड़ी विधि व्यवस्था को देखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है.
4+