मोकामा(MOKAMA): बिहार में शराबबंदी कानून मजाक बनकर रह गया, एक तरफ जहां सीएम नीतीश कुमार अपने शासन को सुशासन कहने से नहीं थकते हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हीं के सुशासन में शराब तस्कर राज्य में आये दिन अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ पकड़ाते रहते हैं. जिसकी वजह से विपक्षी पार्टी बीजेपी उनको घेरती है. वहीं एक बार फिर बिहार के मोकामा जिले से पुलिस ने विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
विदेशी शराब के साथ तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे
आपको बताये कि शनिवार के दिन मोकामा में विदेशी शराब के साथ बेगूसराय का एक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसकी गिरफ्तारी हाथीदह थाना क्षेत्र के राजेंद्र सेतु टेम्पो स्टैंड से हुईं है.हाथीदह थानाध्यक्ष निधि कुमारी ने बताया की ट्रेन से शराब लेकर किसी शख्स के उतरने की गुप्त सूचना प्राप्त हुईं थी, जिसको लेकर पुलिस ने घेराबंदी की और तस्कर को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो सारा मामला का खुलासा हो गया.
18 बोतल ब्रांडेड विदेशी शराब बरामद
पुलिस ने तस्कर के पास एक बड़े से बैग से 18 बोतल ब्रांडेड विदेशी शराब बरामद की. जिसके बाद तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. तस्कर की पहचान बेगूसराय के सिंघौल थाना के डुमरी निवासी सुधीर कुमार के रूप में हुई है. तस्कर ने बताया कि वो शराब लेकर झारखंड के जसीडीह से आ रहा था और ट्रेन से उतरकर बेगूसराय के लिए निकला था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
4+