बेगूसराय(BEGUSARAI): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधानसभा में महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान देने के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है. इस विवादित बयान को लेकर पूरे देश में उनकी निंदा हो रही है. वहीं बीजेपी सियासत करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. नीतीश कुमार के माफी मांगने के बाद भी उनसे लगातार इस्तीफे की मांग करते हुए विरोध किया जा रहा है.
बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने फूंका नीतीश कुमार का पुतला
वहीं बेगूसराय में भी आज बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार का पुतला जलाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.वहीं इस दौरान बीजेपी के महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरीके से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान दिया है.इसको माफ नहीं किया जायेगा.
इस तरह का बयान महिलाओं के लिए है अपमान- बीजेपी महिला कार्यकर्ता
यह कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक संतुलन खराब होने का प्रमाण है. एक तरफ नीतीश कुमार नारी सशक्तिकरण का परिचय देते हैं, तो वहीं दूसरे तरफ नारी को अपमानित करते हैं. यह गलती नहीं अपराध है.
4+