पटना(PATNA): ओडिसा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर देश में लगातार सियासत जारी है. एक तरफ जहां बीजेपी इस मामले पर जांच की बात कह रही है. तो वहीं विपक्षी पार्टियां लगातार केंद्र सरकार पर हमला करने में लगी है. वहीं 5 जून को पटना में जेडीयू प्रवक्ता राहुल शर्मा ने भी इस पर बड़ा बयान दिया है.
रेल हादसे की जांच सीबीआई से नहीं विभाग के अधिकारियों से करानी चाहिए- जेडीयू
जेडीयू प्रवक्ता ने हादसे की जांच की मांग करते हुए कहा कि ट्रेन दुर्घटना की और बिहार में पुल के गिरने के मामले की जांच, सीबीआई से नहीं विभाग के अधिकारियों से होनी चाहिए. हर बात पर सीबीआई से जांच करवाना कहां तक सही है? क्या रेलवे के अधिकारियों पर सम्राट चौधरी को विश्वास नहीं है. जो अपने बयान में सीबीआई की जांच की बात करते हैं.
अब लोगों का ध्यान पुल हादसे पर
प्रवक्ता राहुल शर्मा ने यह भी कहा कि नितिन नवीन पूर्व पथ निर्माण मंत्री थे. उनको सब बात पता है. लेकिन वो बहुत कुछ छुपा कर बोल रहे हैं. उन्होंने कहा पुल क्षतिग्रस्त होने के पहले से ही इस पुल पर काम रुका हुआ था. पुल निर्माण में जितने पैसे बर्बाद हुए, उससे बिहार सरकार आम जनता के पैसे से कुछ लेना-देना नहीं है. वह कंपनी पैसा भरेगी. जो कंपनी स्कूल का निर्माण कर रहा थी. भारत सरकार में ऐसे कई पुल निर्माण में इस कंपनी को काम दिया है.
ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या की रिपोर्ट कब आयेगी- नीरज कुमार
वहीं जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि कई पत्रकार मित्रों को अब रेल दुर्घटना वाली खबर के अलावा भागलपुर फुल क्षतिग्रस्त पर भी ध्यान होगा. लेकिन जिस तरह से रेल दुर्घटना में 288 लोगों की मौत हुई. ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या की जांच सीबीआई कर रही है. लेकिन अब तक कोई रिपोर्ट नहीं आई. इसका रिपोर्ट कब आएगा? यह फाइल जहां रखा हुआ है. उसके लिए सम्राट चौधरी की जुबान कब खुलेगी ? गिरिराज सिंह इस पर कब बोलेंगे? जनता ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के बाद सीबीआई जांच की रिपोर्ट के बारे में जानना चाहती है.
4+