बगहा(BAGHA):बगहा पुलिस की एक बार फिर खूब किरकिरी हो रही है,दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के गुड़िया पट्टी में गुरुवार रात को पुलिस की एक बड़ी गलती सामने आई, जब एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस ने गलती से आरोपी के पड़ोसी के घर पर हमला बोल दिया.इस घटना में निर्दोष नागेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका हाथ टूट गया है.
महिलाओं के साथ गाली गलौज करने लगी पुलिस
दरअसल, गुरुवार की देर रात्री में पुलिस टीम एक आरोपी को पकड़ने के लिए गुड़िया पट्टी पहुंची. लेकिन आरोपी के घर की पहचान में गलती करते हुए, पुलिस पड़ोसी नागेंद्र यादव के घर पहुंच गई. पुलिस ने घर में मौजूद महिलाओं के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया.जब पुरुषों ने इसका विरोध किया, तो पुलिस ने उन्हें बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया.इस पिटाई में नागेंद्र यादव का हाथ टूट गया.घायल नागेंद्र यादव को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.नागेंद्र यादव और उनका परिवार अब न्याय की गुहार लगाते हुए वरिष्ठ पदाधिकारियों से मिल रहे है.
इस घटना से पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश है
इस घटना ने स्थानीय समुदाय में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है. लोगों का कहना है कि पुलिस की इस तरह की गलती और निर्दोष लोगों पर अत्याचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने निष्पक्ष जांच और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.फिलहाल बगहा पुलिस की इस गलती ने एक निर्दोष परिवार को भारी नुकसान पहुंचाया है. यह घटना पुलिस की कार्यप्रणाली और उसके तरीके पर गंभीर सवाल उठाती है. वही थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि मामले की जानकारी संबंधित अधिकारी से ली जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित से मिलकर पूरे मामले की विस्तृत जानकारी ली जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
4+