बाढ़(BADH):बिहार के बाढ़ जिले में एक कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी हुई है.जहां अनुमंडल के पंडारक थाना पुलिस ने हत्या ,लूट और अपहरण सहित करीब एक दर्जन मामले में लंबे समय से फरार चल रहे अपराधी को दबोच लिया है. पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी.
जेल से निकलने के बाद हथियार के साथ रील बनाता था
आपको बताये कि कुख्यात अपराधी सुमित उर्फ जैलरवा जेल से निकलने के बाद हथियार के साथ रील बनाता था.रील में अपने खतरनाक हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन करता था.और छुपकर ही रहता था. वहीं पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सुमित अपने घर आया हुआ है, तभी पुलिस ने उसको घेरकर पकड़ लिया.
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर अपराधी ने किया फायरिंग का प्रयासे
वहीं मामले की जानकारी देते हुए एएसपी भारत सोनी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि अपने घर पहुंचा है, तभी चारो तरफ से घेराबंदी कर पकड़ा लिया.इस दौरान फायरिंग करने का प्रयास भी अपराधी ने किया. जैलरवा को पकड़ने के दौरान एक चौकीदार घायल हो गया.
4+