कैमूर(KAIMUR): धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बिहार में विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. लगातार आरजेडी के नेता और मंत्री बाबा को ढ़ोंगी और हिन्दु-मुस्लिम एकता उन्माद फैलाने का आरोप लगा रहे हैं. पहले बिहार कैबिनेट के मंत्री तेजप्रताप, आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह तो अब बिहार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने भी धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं. और धीरेंद्र शास्त्री को ढोंगी बाबा बताते हुए हिंदू और सनातन धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाया है. और कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री का बिहार में बहिष्कार होना चाहिए.
धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ तेजप्रताप के बाद सुरेंद्र राम खोला मार्चा
जब से बिहार के पटना में बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के आगमन की सूचना मिली है. उसके बाद से बिहार की राजनीति गरमा गई है. आरजेडी की ओर से लगातार धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ बयानबाजी की जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, तेज प्रताप यादव दोनों के साथ मंत्री सुरेंद्र राम ने अब इनका विरोध शुरु कर दिया है.
धीरेंद्र शास्त्री ढोंगी बाबा है- सुरेंद्र राम
कैमूर जिले के सर्किट हाउस भभुआ पहुंचे श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने धीरेंद्र शास्त्री पर जमकर निशाना साधा. और कहा कि धीरेंद्र शास्त्री ढोंगी बाबा है. ऐसे बाबाओं से हिंदू और सनातन धर्म दोनों बदनाम हो रहा है. ऐसे बाबाओं का देश हित, समाज हित और धर्म हित के लिए विरोध होना बहुत जरूरी है. ऐसे लोग एक दूसरे धर्म से लड़ाने का काम करते हैं. देश में जो आपस में प्रेम और भाईचारा है. उसको खत्म करना चाहते हैं
4+