कटिहार (KATIHAR) : IPL शुरू होते ही बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी भी शुरू हो जाती है. कानूनी अपराध होने के बावजूद ये बड़े पैमाने पर चल रहा है. ऐसे में लोग लाखों रुपये तक का सट्टा खेल जाते हैं. हर साल इस गिरोह के सदस्य बढ़ते जा रहे हैं. सट्टेबाजी का ऐसा ही मामला कटिहार से सामने आया है, जहां पुलिस ने IPL में सट्टेबाजी लगाने के जुर्म में पाँच लोगों को गिरफ़्तार किया. इन लोगों द्वारा ये सट्टेबाजी का धंधा काफी लंबे समय से चल रहा है. कटिहार सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि इन लोगों के पास से लगभग पाँच लाख नगद और 3 लैपटॉप के साथ एक 16 मोबाइल, 11 बैंक पास बुक बरामद किए गए है.
सट्टा लगाना कानूनन अपराध
हमारे देश में अभी 1867 में आया सार्वजनिक द्यूत अधिनियम लागू है. इस कानून के अंतर्गत जुआघर चलाना, जुआघर चलाने सहयोग करना, जुए में पूंजी लगाना, जुआ उपकरण रखने को अपराध के दायरे में रखा गया है. इसकी सजा तीन महीने की कैद अथवा 200 जुर्माना है. ये दोनों सजा एक साथ दी जा सकती है. यदि कोई एक बार से ज्यादा पकड़ा जाता है तो उनकी सजा पहले से ज्यादा होगी.
4+