भागलपुर(BHAGALPUR): सावन के पावन महीने में भगवान शंकर के प्रति भक्तों की दीवानगी सर चढ़कर बोल रही है. लोग बाबा भोले की मस्ती और भक्ति में चूर होकर निकल पड़े हैं, बाबाधाम की कांवड़ यात्रा पर. उन्हें ना किसी बात की चिंता है और ना ही डर है. किसी बात का ध्यान है, तो वो है बाबा को जलार्पण करने का. वहीं एक से बढ़कर एक अनोखे भक्त कावंड़ यात्रा के दौरान देखे जा रहे है. भागलपुर सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा तट से पूरे कच्ची कांवरियां पथ पर भी एक बहुत ही अनोखे बम को देख लोग हैरान हो गये.
सर चढ़कर बोल रही है बाबा भोलेनाथ की दीवानगी
जहां सूरज नाम के एक दिव्यांग बम ने सुल्तानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट से झारखंड स्थित बाबा बैद्यनाथ के मंदिर से 105 किलोमीटर की दूरी पैदल नाप रहे है. एक तरफ जहां सामान्य व्यक्ति को जलाभिषेक करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो वहीं दूसरी ओर मन में शिव को जलाभिषेक करने का ऐसा उत्साह की दोनों पैर से दिव्यांग छपरा का सूरज यादव घसीटते हुए कांवड़ यात्रा पर खुशी-खुशी आगे बढ़ रहे है.
दूसरी बार कांवड़ यात्रा पर निकले हैं दिव्यांग बम
दिव्यांग बम सूरज ने बताया कि वो जन्म से दिव्यांग है ,और वो दूसरी बार बाबा को जलाभिषेक करने के लिए जा रहे हैं. दिव्यांग बम ने यह भी बताया कि परेशानी तो आती है, लेकिन भोलेनाथ सभी कष्टों को दूर करते हैं.
4+