औरंगाबाद(AURANGABAD): जब भी एक लड़का और लड़की प्यार में होते हैं तो फिर वह जीने मरने की कसमें खाते हैं.वही प्यार में सबसे बड़ी शर्त ये है कि दोनों को मिलना भी पड़ता है. एक ऐसा ही बिहार के औरंगाबाद का प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, जहां बहुत सारी प्यार की बातें हुई, लेकिन इसी बीच ग्रामीणों ने उन्हें एक साथ पकड़ लिया. फिर उसके बाद क्या था पूरे गांव में हंगामा मचा और फिर दोनों को सभी के सामने पेश किया गया और पंचायत बिठाई गई.
प्रेमी युगल की रजामंदी से दोनों को गांव में पंचायत बिठाकर शादी करा दी गई
आपको बताये कि ये पूरा मामला औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड के दक्षिण उमगा पंचायत के मुंशी बीघा गांव का है.जहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.इसके बाद प्रेमी युगल की शादी कर दी. ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को पड़कने के बाद दोनों के परिवार वालों को बुलाया, और दोनों परिवारों और प्रेमी युगल की रजामंदी से दोनों को गांव में पंचायत बिठाकर शादी करा दी गई.
ये है पूरा मामला
प्रेमी दिलीप कुमार गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के करताही गांव का निवासी है. वहीं प्रेमिका चांदनी कुमारी मदनपुर थाना क्षेत्र के मुंशी बीघा गांव के निवासी है. दोनों के बीच लगभग दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.बताया जाता है कि बुधवार की रात को दिलीप अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा था, इसकी भनक पड़ोस के लोगों को लग गई. ग्रामीणों ने प्रेमी को पकड़ लिया और उससे पूछताछ शुरू की, इसके बाद पंचायत बिठाकर दोनों प्रेमी युगल की शादी करा दी.
4+