गोपालगंज(GOPALGANJ):सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक माने जानेवाली NEET यूजी की परीक्षा 2024 में बड़ी गड़बड़ी हुई है.जिसमे बिहार से लेकर राजस्थान तक सॉल्वर गैंग के कई सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है, वहीं गिरफ्तारी के बाद के हंगामा शुरू हो गया है.इस मामले में पटना के शास्त्रीनगर नगर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया था, वहीं इसके बाद गोपालगंज में भी एफआईआर दर्ज कराया गया है.जहां पुलिस ने सीबीएसई परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे रहे एक सॉल्वर को गिरफ्तार किया है, जो दूसरे कैंडिडेट की जगह डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा दे रहा था.जिसकी पहचान राजस्थान के रिको निवासी सतीश कुमार के रूप में हुई है.
सीबीएसई परीक्षा केंद्र पर सॉल्वर सतीश कुमार सिद्धार्थ सुमन की जगह दे रहा था
जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के बसडीला स्थित सीबीएसई परीक्षा केंद्र पर सॉल्वर सतीश कुमार सिद्धार्थ सुमन की जगह दे रहा था.जिसकी एनटीए मुख्यालय से रिपोर्ट आने के बाद सेंटर से पुलिस ने उसे गिरफ्तारी कर लिया.इसके फर्जी होने का खुलासा तब हुआ जब सतीश बायोमेट्रिक अटेंडेंस कर रहा था.जिसके बाद उसको गिरफ्तारी कर लिया गया.
आज गोपालगंज में आया नया मामला
इस मामले के खिलाफ परीक्षा सेंटर की प्रिंसिपल पिंकी कुमारी ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी.जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सॉल्वर गैंग से जुड़े सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी है. आपको बताये कि गोपालगंज में कुल 6 केंद्रों पर नीट यूजी-2024 का आयोजन किया गया था.जिसमें 3 हजार 328 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
पूर्णिया से भी चार मुन्ना भाई चढ़ें पुलिस के हत्थे
वहीं पूर्णिया में भी रविवार को हो रहे नीट की परीक्षा में चार मुन्ना भाई की गिरफ्तारी हुई है. यह गिरफ्तारी पूर्णिया के डीएवी स्कूल सेंटर से हुई है. पकड़े गए चारों छात्र मेडिकल के विभिन्न वर्षो के स्टूडेंट हैं. जिसमें एक राजस्थान तो तीन बिहार के सीतामढ़ी बेगूसराय और भोजपुर जिले के रहने वाले हैं. चारो मुन्ना भाई की गिरफ्तारी पूर्णिया के मधुबनी थाना क्षेत्र से की गई है.गिरफ्तार परीक्षार्थी ने बताया कि 5 लाख में दूसरे के बदले परीक्षा देने का डील फाइनल हुआ था, जिसमें कुछ रकम उन्हें एडवांस के तौर पर मिली भी थी. पुणे के पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि चारों अभियुक्त ने अपने अपराध को स्वीकार की भी कर लिया है.
4+