औरंगाबाद: चूल्हे से निकली चिंगारी ने ली पांच लोगों की जान, इलाके में मातम


औरंगाबाद (AURANGABAD): बिहार के औरंगाबाद में गुरूवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार एक घर में आग लग गई, जिसके कारण एक ही परिवार के तीन लोग समेत दो बच्चों की घटना स्थल पर मौत हो गई. बता दें कि इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी.
खाना बनाने के दौरान लगी आग
घटना बिहार के औरंगाबाद स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव की है. जहां विनय भुइय़ां के घर में दोपहर के समय खाना बनाया जा रहा था, इसी दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी ने अचानक भूसे के घर को अपने कब्जे में ले लिया और देखते ही देखते पूरे घर में आग लग गई. जिसके बाद स्थानीय लोग आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि पास स्थित दो मकानों को भी अपने चपेट में ले लिया. जिसके बाद किसी तरह स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाया गया.
आग ने ली पांच लोगों की ली जान
आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने देखा कि एक ही घर के सास, बहू और पोती की जलकर मौत हो गई, जबकि दूसरे घर में भी आग लगने के कारण दो बच्चे बुरी तरह झुलस गए थे. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा दोनों बच्चों को इलाके के लिए पास के समुदायक अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृतकों की पहचान रीना देवी, गीता देवी और रानी कुमारी के रूप में की गई है. वहीं बच्चों की पहचान पूजा कुमारी औऱ धीरज कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के बाद परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं गांव में मातम पहरा हुआ है.
औरंगाबाद के हेतमपुर गांव में हुए इस घटना के बाद इलाके के एडीएम आशीष कुमार सिन्हा ने अपना दुख जाहिर किया. साथ ही मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा राशि देने बात कही वहीं आग से प्रभावित घरों के मालिकों को सहायता राशि देने की भी बात कही गई है.
4+