दरभंगा(DARBHANGA): बिहार के दरभंगा जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसको देखकर आप सोचने पर मजबूर हो जायेंगे कि आखिर हम हमारे समाज को कहां लेकर जा रहे हैं. जहां पहले लोग आस-पड़ोस और गांव के लोगों को अपना परिवार मानकर बड़े प्यार से रहते थे. तो वहीं आज लोग एक-दूसरे से लड़ने का एक भी बहाना नहीं छोड़ते हैं. और छोटी-छोटी बातों पर इस तरह झगड़ा करते हैं जैसे पुरानी दुश्मनी है. आपको बता दें कि दरभंगा जिले से आई खबर को देखकर तो यही लगता है. जहां दो बच्चों के बीच का मामूली झगड़ा इतना बढ़ गया कि बच्चों के झगड़े में बड़े कूद पड़े.
क्या है पूरा मामला
आपको बताएं कि ये पूरा मामला दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के मास्टर चौक का है. जहां दो बच्चों के बीच का मामूली झगड़ा इतना बढ़ गया कि बच्चों के झगड़े ने उग्र रूप ले लिया. जिसमें बच्चे के परिजन भी कूदकर मारपीट करने लगे. इसके बाद दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई. जिसमें एक गुट के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये.इसके साथ ही 4 बाईक को आग के हवाले कर दिया गया.
पुलिस ने मामले को कराया शांत
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. जिसके बाद वहां की तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए वरीय अधिकारी के निर्देश पर घटनास्थल पर बिरौल डीएसपी, एसडीओ के साथ ही बेनीपुर डीएसपी सहित कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
लोगों को अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील
वहीं तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए डीएसपी के नेतृत्व में सभी घरों के छत का सर्च किया गया. साथ ही माइक से लोगों को अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई. लोगो को भरोसा दिया गया कि पुलिस प्रशासन आपके साथ हैं.
फिलहाल स्थिति नियंत्रण
मामले पर डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी ने बताया की बच्चों की मामूली विवाद के कारण दो गुट आपस में भिड़ गए. जिसमें दोनों पक्षो की ओर से पत्थरबाजी की गई. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
4+