टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सरकारी नौकरी हर युवाओं का सपना होता है. माता-पिता, आस पड़ोस के लोग सभी सरकारी नौकरी को ही प्रायोरिटी देते हैं. आजकल तो अब दसवीं के बाद से ही लोग सरकारी नौकरी का सपना देखने लगते हैं और कई क्षेत्रों में 10वीं और 12वीं के बाद ही सरकारी नौकरी मिल जाती है. लेकिन सही गाइडलाइंस और सही जानकारी नहीं होने के अभाव में कई बार छात्रों को सरकारी नौकरी के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है. तो आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि छात्र 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद कौन-कौन सी सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं
रेलवे में करें अप्लाई
रेलवे में जॉब करना हर युवा का सपना होता है. कई लोगों की पहली पसंद रेलवे होती है. आपको बता दे की 12वीं पास करने के बाद भारतीय रेलवे में आपको आसानी से नौकरी लग सकती है. रेलवे ऐसे कई पदों पर भर्ती निकलता है जिसमें शैक्षिक योग्यता 12वीं पास मांगी जाती है. रेलवे में गेटमैन,प्वाइंट मैन, हेल्पर पोर्टल समेत कई ऐसे अन्य पद शामिल हैं जिसमें आप 12 वीं पास क्रेन के बाद अप्लाई कर सकते हैं. वही रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर भी वैकेंसी निकलती है जिसमें दसवीं और बारहवीं पास वाले अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा 12वीं पास रेलवे में सहायक लोको पायलट, आरआरबी, एनटीपीसी पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट को चेक करते रहना चाहिए.
पुलिस कांस्टेबल में मिलेगी नौकरी
आजकल के युवा काफी फिटनेस फ्रीक होते हैं. अपनी फिटनेस को लेकर वह काफी ऐक्टिव रहते हैं. तो ऐसे युवा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. कई राज्यों में पुलिस विभाग में कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती निकलती है जिसमें योग्यता 12वीं पास मांगी जाती है.
इंडियन पोस्ट ऑफिस
अगर आप 12वी पास है तो आपको भारतीय पोस्ट ऑफिस में भी सरकारी नौकरी मिल सकती है. इसमें 12वीं पास करने के बाद कैंडिडेट को डाक विभाग में जीडीएस, सहायक पोस्टमैन, समेत कई पदों पर भर्ती मिल सकती है. साथ ही पोस्ट ऑफिस में दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए भी भर्ती निकाली जाती है जिसमें पोस्टल असिस्टेंट, सोर्टिंग अस्सिटेंट, मल्टी टास्किंग स्टाफ आदि के पद शामिल होते हैं.
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन(SSC)
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी एससी में 12वीं पास युवाओं के लिए कई वैकेंसी निकाली जाती है. इसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर से लेकर स्टेनोग्राफर तक कई पद शामिल होते हैं .इसमें कैंडिडेट्स को अच्छी खासी सैलरी भी दी जाती है.
इंडियन डिफ़ेंस
डिफेंस के क्षेत्र में भी कैंडिडेट 12 वीं के बाद अप्लाई कर सकते हैं. जैसे इंडियन आर्मी, इंडियन एयर फ़ोर्स, इंडियन नेवी इन सभी में 12वीं के बाद आवेदन कर सकते हैं.
4+