औरंगाबाद(ARURANGABAD):बिहार के औरंगाबाद में फायरिंग की बड़ी वारदात हुई है, जहां दुकान के आगे कार खड़ा करने को लेकर दुकानदार से चोर लोगों का विवाद हो गया. जिसके बाद कार में बैठे लोगों में पिस्टल से दुकानदार पर फायरिंग कर दी.जिसमे दुकानदार के बगल में बैठे एक ग्रामीण को गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया.जिसको ईलाज के लिए अस्पताल ले जाए जाने के दौरान ही रास्ते में ही मौत हो गई.
आक्रोशित लोगों ने कार में सवार चारों लोगों की जमकर पिटाई कर दी
वहीं इसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मौके पर ही कार में सवार चारों लोगों की जमकर पिटाई कर दी. जिससे दो की मौत हो गई. जबकि दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना जपला-नबीनगर पथ पर औरंगाबाद के नबीनगर थाना क्षेत्र में तेतरियां मोड़ के पास की है. अपराधियों की गोली से मरनेवाले की पहचान नबीनगर थाना के महुअरी गांव निवासी रामशरण चौहान(60) के रूप में की गई है. वहीं ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार बनकर मारे गए दो अपराधी झारखंड के हैदरनगर थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं.
घायल दोनों अपराधियों को नबीनगर रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया है
वहीं लोगों की पिटाई से घायल दोनो अपराधियों को नबीनगर रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही औरंगाबाद के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी(एसडीपीओ) मो. अमानुल्ला खां घटनास्थल पर पहंचे, पुलिस कैम्प कर स्थिति पर नजर बनाएं हुए है. मौके पर फॉरेंसिक साईंस लैब पटना की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है. घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ ने बताया कि हमलावरों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
4+