सीतामढ़ी(SITAMADHI):बुधवार को सीतामढ़ी में शराब माफिया के विरुद्ध बड़ी कानूनी कार्रवाई की गई. जहां दो साल पहले जिले के मेजरगंज में सब इंस्पेक्टर दिनेश राम की हत्या मामले में आरोपी के घर कुर्की जप्ती की गई है. एसपी मनोज कुमार तिवारी की उपस्थिति में कुर्की की कार्रवाई की गई है. हत्या में आरोपी सुधा देवी 2 साल से फरार थी.
सब इंस्पेक्टर दिनेश राम की हत्या मामले में आरोपी के घर कुर्की जप्ती
आपको बताये कि 24 फरवरी 2021 को मेजरगंज थाना क्षेत्र के कुआरी मदन गांव में गुप्त सूचना पर सब इंस्पेक्टर दिनेश राम सुधा देवी के घर छापेमारी करने पहुंचे थे. इसी दौरान शराब माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसमें सब इंस्पेक्टर समेत चौकीदार लालबाबू पासवान को गोली लगी थी. जिसमें सब इंस्पेक्टर दिनेश राम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. साथ ही थानाध्यक्ष की सर्विस रिवॉल्वर भी लूट ली गई थी. इस घटना के जवाबी कार्रवाई में शराब माफिया रंजन सिंह की मौत हो गई थी.
4+