आरा(AARAH): बिहार के भोजपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है. आरा मुख्यालय के आनंद नगर मोहल्ले में शुक्रवार की शाम अवकाश प्राप्त प्रखड शिक्षा पदाधिकारी को हथियार से लैस अपराधियों ने गोली मार दी. घटना को अंजाम देकर अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के आंनद नगर गली नंबर दो में घटित हुई है, गोली से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार जख्मी मूल रूप से गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र के भोरी गांव निवासी स्व.सीताराम शर्मा के 60 वर्षीय पुत्र अरुण प्रकाश हैं. वह बीईओ के पद पर कार्यरत थे. बता दें कि इसी साल जगदीशपुर प्रखंड से 31 मार्च को रिटायर हुए हैं. रिटारमेंट के पहले से ही अरुण प्रकाश आनंद नगर मोहल्ले के गली नंबर-दो में अपना मकान बनाकर रहते है. सरेआम घटी इस वारदात से आसपास के इलाके में सनसनी मच गई. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह है मामला
जख्मी बीईओ के बेटे चंद्रभानु प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार की शाम जब वह अपने घर पर था. तभी उसके घर के बगल का एक युवक उसे घर से बुलाकर साइड में ले गया. इसके बाद उसके के साथ मारपीट करने लगा. वह वहां से भागकर अपने घर गया और इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. सूचना पाते ही जब उसके पिता उक्त लड़के से पूछताछ करने गए तो वह गाली-गलौज करने लगा. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उक्त युवक द्वारा फायरिंग की गई. जिससे फायरिंग के दौरान पिता को पैर में गोली लग गई. वही मारपीट के क्रम में चंद्रभानु प्रकाश को भी चोटें आई हैं. चंद्रभानु प्रकाश ने जमुआंव गांव निवासी चंदन नामक युवक पर उसके साथ मारपीट करने एवं पिता को गोली मारने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है .
4+