बेगूसराय(BEGUSARAI):बेगूसराय से 5 मई को बड़ी ही दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां गंडक नदी में नहाने के दौरान 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. जिनमें से एक बच्चे का शव बरामद किया जा चुका है. जिसकी पहचान विष्णुपुर आहोक निवासी कमलेश सिंह के बेटे छोटू कुमार के रूप में की गई है. जबकि 4 शवों की तलाश अभी भी जारी है.
गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम कर रही है बच्चों के शव की तलाश
आपको बता दें कि ये दिल दहलानेवाली घटना शाहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहोक गंडक घाट की है. 9 बच्चे नहाने गंडक नदी गये थे. इस दौरान 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम लगातार बच्चों के शव को बरामद करने की कोशिश में जुटी हुई है. जिसमे एक बच्चे का शव बरामद किया गया है.
9 बच्चों में 4 बच्चों को लोगों ने बचाया, 5 की डूबकर मौत
बताया जा रहा है कि एक साथ 9 बच्चे गंडक नदी में स्नान करने के लिए गए थे. जिसमें गहरे पानी से में जाने से सभी बच्चे डूबने लगे. लेकिन मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने 4 बच्चों को किसी तरह जान पर खेलकर सुरक्षित बाहर निकाला. जबकि 5 की डूबने से मौत हो गई. आपको बता दें कि गंडक घाट पर 6 महीने पहले उद्घाटन से पहले नवनिर्मित पुल टूट कर गिर गई थी. जिसके बाद गंडक घाट खतरनाक हो गया था. बच्चे लगातार उस टूटे पुल पर चढ़कर छलांग लगाते थे.
4+